menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zindagi Mein to Sabhi

Sangeetahuatong
rossmundhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

तू मिला है तो ये अहसास हुआ है मुझको

ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी है

एक जरा सा गुमे डोरा का भी हक़ है जिस पर

मैंने वो साँस भी तेरे लिए रख छोड़ी है

तुझपे हो जाऊँगा क़ुर्बान तुझे चाहूंगा

मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

अपने जज़्बात मे नगमा रचा ने के लिए

अपने जज़्बात मे नगमा रचा ने के लिए

मे धड़कन की तरह बसाया हे तुझे

मे तो सबर जुदाई का केसे करू

मे किस्मत की लकीरो से चुराया हे तुझे

प्यार की बनते गिरवाण तुझे चौँगी

मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

Nhiều Hơn Từ Sangeeta

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích