menu-iconlogo
huatong
huatong
sanjay-k-aunty-no-1-cover-image

aunty no 1

sanjay khuatong
Sanjay™~**huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मैं पुराणी हूँ मगर

पुरानी शराब जैसी हूँ

गौर से देखिये

मैं एक गुलाब जैसी हूँ

नशा मेरे चढ़के उतरता नहीं

और मुझे देख कर

दिल भी भरता नहीं

अपने जिगर को थाम के बैठो

अपने जिगर को

अपने जिगर को थाम के बैठो

थाम के बैठो थाम के बैठो

के बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

रे बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

अपने जिगर को थाम के बैठो

थाम के बैठो थाम के बैठो

के बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

रे बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

अंगूरों की मस्त लड़ी थी

बरसो दरीचों में बंद पड़ी थी

छोड़ कर सारी दुनिया की लाज

बोतलों के बहार निकली हूँ आज

चंडी का बीड़ा सोने की थाली

चंडी का बीड़ा

चंडी का बीड़ा सोने की थाली

मै हूँ शराबो की एक प्याली

रे छायी हूँ बांके खूनमारी

के ायी अब आंटी की बरी

रे छायी हूँ बांके खूनमारी

के ायी अब आंटी की बरी

शक्कर कांड

शक्कर कांड शक्कर कांड

प्यार करने दे हमको

करले नज़र बंद

शक्कर कांड शक्कर

कांड शक्कर कांड

प्यार करने दे हमको

करले नज़र बंद

शक्कर कांड शक्कर

कांड शक्कर कांड

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

हर दिल की आरज़ू हूँ

सबको ाजिद हूँ

मेरे आशिको से पूछो

मैं कैसी चीज़ हूँ

किसी ने सच ही कहा है

के ओल्ड इस गोल्ड बड़ी तेज बड़ी बोल्ड

देखे है मैंने महल दो महल

देखे है मैंने

देखे है मैंने महल दो महल

ऐसे ही जलवे थे मेरे पहले

के हाथ लगा न दूँगी गाड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

के हाथ लगा न दूँगी गाड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

शक्कर कांड

शक्कर कांड शक्कर कांड

प्यार करने दे

हमको करले नज़र बंद

शक्कर कांड

शक्कर कांड शक्कर कांड

प्यार करने दे

हमको करले नज़र बंद

अपने जिगर को थाम के बैठो

थाम के बैठो थाम के बैठो

के बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

रे बाँधी कमरिया से साड़ी

के ायी अब आंटी की बरी

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने

आंटी नंबर ओने.

Nhiều Hơn Từ sanjay k

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích