menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Os Banke Meri

Saurabh Gangal/Vikrant Bhartiyahuatong
p_i_m_p__01huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तू ओस बनके मेरी

पलकों पे ठहर जाना

मै बूंद बनके तेरे

एहसास को छू लूँगा

तू प्‍यास बनके मेरे

होठों पे सफर करना

मै धूप बनके तेरी

किरणो में बह लूँगा

ओ जिस्‍म है तू मेरा

मैं तेरी परछाई

दूर तुने की है

मेरी ये तन्‍हाई

धड़कनो में मेरी बस

तेरी आवाज़ें हैं

आँखों के जज़ीरो में

तेरी परवाज़ें हैं

तेरी परवाज़ें हैं

तू छाव सी है दिल को

ठंडक देते रहना

मै धूप बनके तेरी

किरणों मे बह लूँगा

तू ओस बनके मेरी

पलकों पे ठहर जाना

मै बूंद बनके तेरे

एहसास को छू लूँगा

ओ रंग तेरे खिलते हैं

सुबह की पहली किरण में

कुछ पल ठहरूँ तेरे

खुशबू जैसे बदन में

तू ही तू मिलता है

ख्‍वाबों की ताबीरों में

आ तुझको लिखवा लूँ मैं

हाठों की लकीरों में

हाठों की लकीरों में

तू इत्र बनके मेरी

नस नस को महकना

मैं लफ़्ज़ बनके तेरी

बातों से निकलूँगा

तू ओस बनके मेरी

पलकों पे ठहर जाना

मै बूंद बनके तेरे

एहसास को छू लूँगा

Nhiều Hơn Từ Saurabh Gangal/Vikrant Bhartiya

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Tu Os Banke Meri của Saurabh Gangal/Vikrant Bhartiya - Lời bài hát & Các bản Cover