menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Zikr

Shail Hada/Rakesh Pandithuatong
roberttillierhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
कि तेरा ज़िक्र है या इत्र है

जब-जब करता हूँ

महकता हूँ, बहकता हूँ, चहकता हूँ

हो, कि तेरा, तेरा, तेरा ज़िक्र है या इत्र है

जब-जब करता हूँ

महकता हूँ, बहकता हूँ, चहकता हूँ

शोलों की तरह खुशबुओं में

दहकता हूँ, बहकता हूँ, महकता हूँ

कि तेरा ज़िक्र है या इत्र है

जब-जब करता हूँ

महकता हूँ, बहकता हूँ, चहकता हूँ

तेरा ज़िक्र है या इत्र है

जब-जब करता हूँ

महकता हूँ, बहकता हूँ, चहकता हूँ

तेरी फ़िक्र है या फ़क्र है

तेरी फ़िक्र है या फ़क्र है

जब-जब करता हूँ

मचलता हूँ, उछलता हूँ, फिसलता हूँ

पागल की तरह मस्तियों में

टहलता हूँ, उछलता हूँ, फिसलता हूँ

कि तेरा ज़िक्र है (हाँ, ज़िक्र है) या इत्र है (इत्र है)

जब-जब करता हूँ

महकता हूँ, बहकता हूँ, चहकता हूँ

Nhiều Hơn Từ Shail Hada/Rakesh Pandit

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích