menu-iconlogo
huatong
huatong
shamey-hans-shukar-hai-tera-cover-image

Shukar Hai Tera

SHAMEY HANShuatong
shockey_donaldhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

कभी हम भूल नहीं सकते, मसीहा, बरकतें तेरी

कभी हम भूल नहीं सकते, मसीहा, बरकतें तेरी

दुआ में जो कुछ माँगा आपसे, हमने पाया है

दुआ में जो कुछ माँगा आपसे, हमने पाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

हम अपने सारे हदिए लेकर तेरे घर में हाज़िर हों

हम अपने सारे हदिए लेकर तेरे घर में हाज़िर हों

कलाम-ए-पाक में तूने हमें यही सिखाया है

कलाम-ए-पाक में तूने हमें यही सिखाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

मेरी जो सरफ़राज़ी है वो तेरी मेहरबानी है

मेरी जो सरफ़राज़ी है वो तेरी मेहरबानी है

तेरे लुत्फ़-ओ-करम का, या रब, किसने भेद पाया है

तेरे लुत्फ़-ओ-करम का, या रब, किसने भेद पाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

हमारे बाल-बच्चों पर सदा नज़र-ए-करम रखना

हमारे बाल-बच्चों पर सदा नज़र-ए-करम रखना

कि जैसे आज-तक रहमत का तेरी हम पर साया है

कि जैसे आज-तक रहमत का तेरी हम पर साया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

तेरे दर पर हम आए हैं और अपना सर झुकाया है

ख़ुदाया, शुक्र है तेरा, हमें ये दिन दिखाया है

Nhiều Hơn Từ SHAMEY HANS

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích