menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र से उड़ी

आँखों को ना खबर पड़ी

फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र से उड़ी

आँखों को ना खबर पड़ी

जिद्दी बेसबर बड़ी

फिरती ये गली वो गली

(हौले हौले सब होगा

फिर क्यूँ झुके हौसला

मंजिल लेगी खुद ही बुला)

फिर क्या है ग़म

(हौले हौलेसब होगा

फिर क्यूँ झुके हौसला

मंजिल लेगी खुद ही बुला)

फिर क्या है ग़म

धुप्प धुप्प धुप्प धडके दिल

पूछे होगा क्या सब हासिल

थप्प थप्प थप्प थपकी दे

(हौले हौलेसब होगा

फिर क्यूँ झुके हौसला

मंजिल लेगी खुद ही बुला)

फिर क्या है ग़म

(पैरों में गाते तराने

सफ़र के मांगे ये बहाने

कोना कोना चप्पा चप्पा

मीलों तक आहात पहचाने)

(आधे पे ना सबर गवाना

डगर वो बाकी तुझे पुकारे)

(जादूगर तो उए रास्ता है

एक बंद दूजा खुलता है)

फिर क्या है ग़म

फिर क्या है ग़म

Nhiều Hơn Từ Shilpa Rao/Jasleen Royal/Neeraj Rajawat/Aditya sharma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Phir Kya Hai Gham của Shilpa Rao/Jasleen Royal/Neeraj Rajawat/Aditya sharma - Lời bài hát & Các bản Cover