menu-iconlogo
huatong
huatong
shivai-vyas-ha-ho-gayi-galti-mujhse-cover-image

Ha Ho Gayi Galti Mujhse

Shivai Vyashuatong
pbankshuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हाँ हो गयी गलती मुझसे मैं जानता हूँ

पर अब भी तुझे मैं अपनी जान मानता हूँ

एक आखिरी मौका दे मुझे

आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ

सिर्फ सांसे ही तो बाकी हैं

जब तेरी याद आती है

याद में तेरी साथ ये भी छोड़ जाती है

ग़लती तो सबसे होती है

गलती मुझसे भी हो गयी

अब माफ़ भी करदे मुझे

क्यूँ दूर इतना हो गयी एक ग़लती के लिए

क्यूँ साथ छोड़ तू क्यूँ मुँह मोड़ गयी तू क्यूँ बेनिशां सा

निशान छोड़ गयी तू

हाँ हो गयी गलती मुझसे मैं जानता हूँ

पर अब भी तुझे मैं अपनी जान मानता हूँ जान मानता हूँ

एक आखिरी मौका दे मुझे

आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ

शान मानता हूँ

सोचा कुछ पी कर तुझे भुला दूंगा

पर पी कर भी याद आई तू

इतनी सी बात पर छोड़ गयी

जाना ही था तो आई क्यूँ

जीना मेरा आसान कर

तू मिलके ये एहसान कर

याद तेरी सताती है

अब आजा बात मान कर

जब जब तू चली जाती है

ऐसी नमी छा जाती है

जैसे गिर पड़े हो बादल मुझ पर

एक आंच दिल पे आ जाती है

जब आँखें बंद होती हैं बस तू साथ होती है

तेरी यादों के तकिये पे बस रात मेरी सोती है

तू क्यूँ दूर है यूँ मुझसे तुझसे चाहता हूँ पूरे दिल से

सुन ले मेरी आरज़ू

तू ही मेरी जान है

तू ही मेरा जहान है

तू ही है सब कुछ मेरा

अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा

तू क्यूँ समझती नहीं

ये दिल है सिर्फ तेरा

हाँ हो गयी गलती मुझसे

मैं जानता हूँ

पर अब भी तुझे मैं अपनी जान मानता हूँ

एक आखिरी मौका दे मुझे

आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ

शान मानता हूँ शान मानता हूँ जान मानता हूँ जान मानता हूँ

Nhiều Hơn Từ Shivai Vyas

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích