menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jab Saiyaan - Gangubai Kathiawadi

Shreya Ghoshal/Sanjay Leela Bhansalihuatong
norsee5525huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जब सैयां आये शाम को

तो लग गये चाँद मेरे नाम को

जब सैयां आये शाम को

तो लग गये चाँद मेरे नाम को

सर पे रख के नाच फिरी मैं

हर जलते हुए इलज़ाम को

जब सैयां आये शाम को

तो लग गये चाँद मेरे नाम को

जब सैयां आये शाम को

तो लग गये चाँद मेरे नाम को

खुदको देखने तक की भी

फुर्सत मुझको नहीं मिलती

उनके इश्क़ के नूर के आगे

शम्मा नहीं जलती

खुदको देखने तक की भी

फुर्सत मुझको नहीं मिलती

उनके इश्क़ के नूर के आगे शम्मा नहीं जलती

लाखों नाज़ लग गये है

फिर गुरूर के इस बदनाम को

जब सैयां आये शाम को

तो लग गये चाँद मेरे नाम को

सर पे रख के नाच फिरी मैं

हर जलते हुए इलज़ाम को

Nhiều Hơn Từ Shreya Ghoshal/Sanjay Leela Bhansali

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích