menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bheed Mein - Lofi

Shreya Ghoshal/Udit Narayan/Sanjay S Yadavhuatong
rubye_taylor51huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
गीत में शेहनाई में

ख्वाब में पुरवाई में

धुप में परछाई में

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

भीड़ में तन्हाई में

प्यास की गहराई में

दर्द में रुस्वाई में

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

तेरी चाहतें मेरी ज़िन्दगी

तेरे प्यार को मैं भुला न सकूँ

तेरी चाहतें मेरी ज़िन्दगी

तेरे प्यार को मैं भुला न सकूँ

करू कोशिशें भले रात दिन

तेरे अक्स को मैं मिटा न सकू

प्यास की गहराई में

भीड़ में तन्हाई में

दर्द में रुस्वाई में

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

कभी ख्वाब में सोचा न था

जीना पड़ेगा तुझे छोड़ के

कभी ख्वाब में सोचा न था

जीना पड़ेगा तुझे छोड़ के

सनम जो तेरा इशारा मिले

चली आऊं सारी कसम तोड़ के

ज़ुल्फ़ की नानै में

भीड़ में तन्हाई में

दर्द में रुस्वाई में

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

भीड़ में तन्हाई में

प्यास की गहराई में

दर्द में रुस्वाई में

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

मुझे तुम याद आते हो

Nhiều Hơn Từ Shreya Ghoshal/Udit Narayan/Sanjay S Yadav

Xem tất cảlogo