menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sajna Hai Mujhe

shruti ranehuatong
mnmidnighthuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
अरे, बलमा मोरा sexy, चलावे ख़ुद की गाड़ी

बलमा मोरा sexy, चलावे ख़ुद की गाड़ी

करे ना, करे ना कभी ये taxi

करे ना, करे ना कभी ये taxi

सजना है मुझे सजना के लिए

सजना है मुझे सजना के लिए

ज़रा उलझी लटें सँवार लूँ

हर अंग का रंग निखार लूँ

कि सजना है मुझे सजना के लिए

सजना है मुझे सजना के लिए

अरे, बलमा मोरा sexy, चलावे ख़ुद की गाड़ी

बलमा मोरा sexy, चलावे ख़ुद की गाड़ी

करे ना, करे ना कभी ये taxi

पानी पड़े तन पे तो शोला निकले

जाने कैसी अगन में बदन जले

हाँ, पानी पड़े तन पे तो शोला निकले

जाने कैसी अगन में बदन जले

दिन-भर की थकन उतार दूँ

हर अंग का रंग निखार लूँ

कि सजना है मुझे सजना के लिए

सजना है मुझे सजना के लिए

सज-धज के, मैं ज़रा बन-ठन के

बाण चलाऊँगी मैं नैनन के

आईना ज़रा निहार लूँ

ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ

कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

मैं तो सज गई रे सजना के लिए

Nhiều Hơn Từ shruti rane

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích