menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mausam bada pyara hai

Shubha Joshihuatong
🎸PRAFUL🎻♏🅰🎼🦚♍🎷huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
SONG BY SUDESH BHOSLE

मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा

चाहत का इशारा है ो जाने जा

दिल ने तुझे पुकारा है ो जाने जा

आ भी जा तू

आँखों का इशारा है ो जाने जा

ये दिल तुझपे वार है ो जाने जा

तू मेरा सहारा है ो जाने जा

आ भी जा तू

मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा

Art by Praful Wankar

जब से तेरे संग मेरे नैना लागे

चोरी चोरी चुपके चुपके

निंदिया से भागे

मैं पगला दीवाना

फेरे तेरे नाम की माला

तू बतला तूने मुझ पर

ये क्या जादू कर डाला

तन मैं तुझपे वार है ो जाने जा

ये दिल तुझपे वार है ो जाने जा

तू मेरा सहारा है ो जाने जा

Song by Sudesh Bhosle

आ भी जा तू

मौसम बड़ा प्यारा है ो जाने जा

Art by Praful Wankar

कोयल बोले कलिया बोले

अपनी प्रेम कहानी

तेरी मेरी जाने जाना

पहचान है पुराणी

तेरे ही तो नाम से है

मेरी जिंदगानी

वरना मेरे साजन है

ये किस काम की जवानी

जन्नत का नज़ारा है ो जाने जा

चाहत का इशारा है ो जाने जा

दिल ने तुझे पुकारा है ो जाने जा

आ भी जा तू

आँखों का इशारा है ो जाने जा

चाहत का इशारा है ो जाने जा

तू मेरा सहारा है ो जाने जा

आ भी जा तू आ भी जा तू

आ भी जा तू आ भी जा तू.

Art by Praful Wankar

Nhiều Hơn Từ Shubha Joshi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích