menu-iconlogo
huatong
huatong
sitara-pardesi-kyon-yaad-aata-hai-cover-image

Pardesi Kyon Yaad Aata Hai

sitarahuatong
monchee99huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
परदेसी क्यों याद आता है

परदेसी क्यों याद आता है

एक चाँद चमक कर जंगल में

छुप छुप ऊंघे बादल में

एक चाँद चमक कर जंगल में

छुप छुप ऊंघे बादल में

जब सपना सा दिखलाता है

जब सपना सा दिखलाता है

परदेसी क्यों याद आता है

परदेसी ही ही ही

पूरब से पवन जब आती है

जब कोयल कूक सुनती है

जब बादल घिर के आता है

परदेसी क्यों याद आता है

परदेसी ही ही ही

ह्रदय की घनेरी छाओं का

अरमानो का आशाओ का

अरमानो का आशाओ का

जब घूँघट पट खुल जाता है

जब घूँघट पट खुल जाता है

परदेसी क्यों याद आता है

परदेसी ही ही ही

जब बीते दिन याद आते है

बादल की तरह मंदलाते है

जब घायल दिल घबराता है

परदेसी क्यों याद आता है

परदेसी ही ही ही

Nhiều Hơn Từ sitara

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích