menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yeh Safar - Jhankar Beats

Sivaji Chatterjeehuatong
ryce1982huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दिल ना उम्मेड तो नही, नाकाम ही तो है

लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है

यह सफ़र बहुत है कठीन मगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

यह सफ़र बहुत है कठीन मगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

यह सितम की रात है ढलने को

है अंधेरा गम का पिघलने को

यह सितम की रात है ढलने को

है अंधेरा गम का पिघलने को

ज़रा देर इसमें लगे अगर

ज़रा देर इसमें लगे अगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

यह सफ़र बहुत है कठीन मगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

नही रहनेवाली यह मुश्किले

के है अगले मोड़ पे मंज़िले

नही रहनेवाली यह मुश्किले

के है अगले मूड पे मंज़िले

मेरी बात का तू यकीन कर

मेरी बात का तू यकीन कर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

कभी ढूंढ लेगा ये कारवां

वो नयी ज़मीन नया आसमान

कभी ढूंढ लेगा ये कारवां

वो नयी ज़मीन नया आसमान

जिसे ढूंढ़ती है तेरी नज़र

जिसे ढूंढ़ती है तेरी नज़र

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

यह सफ़र बहुत है कठीन मगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

यह सफ़र बहुत है कठीन मगर

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

ना उदास हो मेरे हमसफ़र

Nhiều Hơn Từ Sivaji Chatterjee

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Yeh Safar - Jhankar Beats của Sivaji Chatterjee - Lời bài hát & Các bản Cover