menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

SAU DARD HAI

Sonu Nigam/suzanhuatong
original_dizzy_dhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
१०० दर्द हैं, १०० राहतें

सब मिला, दिलनशीं

एक तू ही नहीं

१०० दर्द हैं, १०० राहतें

सब मिला, दिलनशीं

एक तू ही नहीं

रूखी-रूखी सी ये हवा

और सूखे पत्ते की तरह

शहर की सड़कों पे मैं

लावारिस उड़ता हुआ

१०० रास्ते

पर तेरी राह नहीं

१०० दर्द हैं, १०० राहतें

सब मिला, दिलनशीं

एक तू ही नहीं

बहता है पानी, बहने दे

वक़्त को यूँ ही रहने दे

दरिया ने करवट ली है तो

साहिलों को सहने दे

१०० हसरतें

पर तेरा ग़म नहीं

Nhiều Hơn Từ Sonu Nigam/suzan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích