menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Humko Deewana Kar Gaye

Sonu Nigam/Tulsi Kumarhuatong
mrsregbhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तुम जो ना आते तो अच्छा था

आ के ना जाते तो अच्छा था

तुम जो ना आते तो अच्छा था

आ के ना जाते तो अच्छा था

तुम जाते जाते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

तुम जाते जाते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

दिल ना लगाते तो अच्छा था

ना तड़पाते तो अच्छा था

अब दिल को क्या समझाना?

हमको दीवाना कर गए

अब दिल को क्या समझाना?

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

कभी हँस लेते हैं, कभी रो लेते हैं

हाल क्या कर दिया?

अपने अहसासों को खुद सज़ा देते हैं

हाल क्या कर दिया?

हम थे तनहा अच्छे भले

मिट गए क्यूँ वो फ़ासले?

नज़रें चुराते तो अच्छा था

ना मुस्कुराते तो अच्छा था

तुम हँसते हँसते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

तुम हँसते हँसते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

प्यास क्या होती है, दर्द क्या होता है

कुछ नहीं था पता

धड़कनें बढ़ती हैं, चैन क्यूँ खोता है?

कुछ नहीं था पता

अब नहीं है अपनी ख़बर

एक नशा है शाम ओ सहर

कुछ ना बताते तो अच्छा था

राज़ छुपाते तो अच्छा था

तुम मिलते मिलते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

तुम मिलते मिलते, जानाँ

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

हमको दीवाना कर गए

Nhiều Hơn Từ Sonu Nigam/Tulsi Kumar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích