menu-iconlogo
huatong
huatong
soumya-mukherjee-teri-chahaton-mein-kitna-cover-image

Teri Chahaton Mein Kitna

Soumya Mukherjeehuatong
nebreja1huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरी चाहतों में कितना तड़पे हैं

सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हैं

ज़िन्दगी में मेरी सारी जो भी कमी थी

तेरे आ जाने से अब नहीं रही

सदा ही रहना तुम मेरे करीब होके

चुराया है मैंने क़िस्मत की लकीरों से

तेरी मोहब्बत से साँसें मिली हैं

सदा रहना दिल में क़रीब होके

मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से

चुराया है मैंने क़िस्मत की लकीरों से

मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से

चुराया है मैंने क़िस्मत की लकीरों से

Nhiều Hơn Từ Soumya Mukherjee

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích