menu-iconlogo
logo

Ishq Ishq Karke

logo
Lời Bài Hát
हो जबसे मिला है इश्क़ तेरा

साँसों से दिल तक हूँ मैं तेरा

हो जबसे मिला है इश्क़ तेरा

साँसों से दिल तक हूँ मैं तेरा

प्यार तेरी अँखियाँ दे विच पढ़ के

बेशक मैने तुझको सौंप दिया

मुझे है इक तेरी परवाह

जिंद सारी मैं तेरे पे वारेया

हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके

हो सारी दुनियादारी छड़ के

हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया

के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा

तू बस मेरी बनके रहना

या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

हो कोरे काग़ज़ों पे लिखे

अपने प्यार के किस्से

पाना है तुझको बस

ये तय कर लिया है

कबसे माँगा था ये रब्ब से

आ गयी तू मेरे हिस्से

सारे ज़माने को ये

पता चल गया है

ना जाने तुझको क्या हुआ है

हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके

हो सारी दुनियादारी छड़ के

हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया

के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा

तू बस मेरी बनके रहना

या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

हो चाहे लाख ज़माना मारे ताना

तेरे बिन नही रहना है

मैं तो तेरे पीछे पीछे

सारी ज़िंदडी चलना ए

ना जाने मुझपे तेरा

क्या असर हुआ है

धीरे धीरे तेरी ओर

बढ़ने लगा है

दिल बेसबर अब हुआ है

हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके

हो सारी दुनियादारी छड़ के

हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया

के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा

तू बस मेरी बनके रहना

या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

Ishq Ishq Karke của Stebin Ben/Kausar Jamot - Lời bài hát & Các bản Cover