menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Fifi - Jata Kahan Hai Deewane - Mikey Mccleary Mix

Suman Sridharhuatong
xinglufanghuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जाता कहा है दीवाने

सब कुछ यहा है सनम

बाकी के सारे फसाने

झूठे है तेरी कसम

फीफी कुछ तेरे दिल मे फीफी

कुछ मेरे दिल मे फीफी जमाना है बुरा

पहलू बदलने लगे घबरा के जलने लगे

आँखे मिली ही नही यूँ ही संभालने लगे

अजी सुनिए हुजूर जाना नही हम से दूर

अजी सुनिए हुजूर

देखो दिल है किसी का जलना बुरा

जाता कहा है दीवाने

सब कुछ यहा है सनम

बाकी के सारे फसाने

झूठे है तेरी कसम

फीफी कुछ तेरे दिल मे फीफी

कुछ मेरे दिल मे फीफी जमाना है बुरा

सैया भी है मगर मुझ को यूँ ना टन के देख

नादान ज़रा एक बार कैदी मेरा बन के देख

मानो मानो मेरी बात है ये पहली मुलाकात

मानो मानो मेरी बात

देखो पहलू से उठ के जाना है बुरा

जाता कहा है दीवाने

सब कुछ यहा है सनम

बाकी के सारे फसाने

झूठे है तेरी कसम

फीफी कुछ तेरे दिल मे फीफी

कुछ मेरे दिल मे फीफी जमाना है बुरा

Nhiều Hơn Từ Suman Sridhar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích