menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bekhudi Mein Sanam

Tapati Das/MALE VOICEhuatong
gravhundhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम (ओ ओ ओ )

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

आग ये कैसी मन में लगी है मन से बढ़ी तो तन में लगी है

आग नहीं ये दिल की लगी है जितनी बुझाई उतनी जली है

दिल की लगी ना हो तो क्या ज़िन्दगी है

साथ हम जो चले मिट गये फ़ासले

आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

खोई नज़र थी सोये नज़ारे देखा तुम्हें तो जागे ये सारे

दिल ने किये जो दिल को इशारे मिल के चले हम साथ तुम्हारे

आज खुशी से मेरा दिल ये पुकारे

तेरा दामन मिला प्यार मेरा खिला

आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

दिल की कहानी पहुची ज़ुबां तक किस को खबर अब पहुंचे कहाँ तक

प्यार के राही आये यहाँ तक जायेंगे दिल की हद है जहाँ तक

तुम साथ दो तो चले हम आसमां तक

दिल में अरमां लिए लाख तूफां लिए

आगये आगये आगये पास हम आगये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

Nhiều Hơn Từ Tapati Das/MALE VOICE

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích