menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pyar Mae Yeh Haal Hoga - TejPSingh_17

Tej Singhhuatong
mirandanadeauhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
***Lyrics *** Ranjana

Composed & Music

Tej Singh

**********************

(M) प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

(F) प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

(Both) दर्द का सामान होगा

ये कभी सोचा ना था (Diff Tune)

प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

*****************

****TejPSingh_17

(F) रोज मर मर के जीएन्गे

इश्क यूँ नाकाम होगा

*****************

रोज मर मर के जीएन्गे

इश्क यूँ नाकाम होगा

यूँ जुदा होगा वो हमसे

मिलना भी मुहाल होगा

प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

*****************

****TejPSingh_17

(M) जो दबी दिल में छुपी थी

चर्चा उसका आम होगा

*****************

जो दबी दिल में छुपी थी

चर्चा उसका आम होगा

बोझ साँसों का उठाए

दिल ये बे आराम होगा

प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

*****************

****TejPSingh_17

(F) प्यार के बंधन में बंध के

मौत सा अंजाम होगा

*****************

(M) प्यार के बंधन में बंध के

मौत सा अंजाम होगा

(Both) जान लेवा रोग है ये

धीरे धीरे जान लेगा

प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

दर्द का सामान होगा

ये कभी सोचा ना था (Diff Tune)

प्यार में ये हाल होगा

ये कभी सोचा ना था

(M) La La La La , La La La La

(F) La La La La , La La La La

(Both) Hm Hm Hm Hm Hm

Nhiều Hơn Từ Tej Singh

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích