menu-iconlogo
huatong
huatong
tulsi-kumartanishk-bagchi-vaaste-unplugged-from-indie-hain-hum-2-with-tulsi-kumar-cover-image

Vaaste Unplugged (From "Indie Hain Hum 2 With Tulsi Kumar")

Tulsi Kumar/Tanishk Bagchihuatong
muselechuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरे अलावा कोई भी ख़्वाहिश नहीं है बाक़ी दिल में

क़दम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझ ही से जाऊँ मिलने

तेरे लिए मेरा सफ़र, तेरे बिना मैं जाऊँ किधर?

वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ

क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

बदले में मैं तेरे जो ख़ुदा ख़ुद भी दे

जन्नतें, सच कहूँ, छोड़ दूँ

तुम से ज़्यादा मैं ना जानूँ, तुम से खुद को मैं पहचानूँ

तुम को बस मैं अपना मानूँ, माहिया

तुम से ज़्यादा मैं ना जानूँ, तुम से खुद को मैं पहचानूँ

तुम को बस मैं अपना मानूँ, माहिया

वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ

क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

तू ही है सवेरा मेरा, तू ही किनारा मेरा

तू ही है दरिया मेरा, ख़ुदा का ज़रिया मेरा

तुझी से होता शुरू यही मेरा कारवाँ

तुझी पे जा के ख़तम ये मेरा सारा जहाँ

Nhiều Hơn Từ Tulsi Kumar/Tanishk Bagchi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích