menu-iconlogo
logo

Chun Liya Maine Tujhe

logo
Lời Bài Hát
चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया

चुन लिया मैंने तुम्हें, सारा जहाँ रहने दिया

प्यार ना करना ये दिल कहता रहा, कहने दिया

(चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया)

चुन लिया मैंने तुम्हें, सारा जहाँ रहने दिया

प्यार ना करना ये दिल कहता रहा, कहने दिया

(चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया)

चलती हूँ तारों पर फिर भी है मेरे दिल में डर

मैं तेरे साथ हूँ यूँ बनके तेरा हमसफ़र

तुम्हीं हो रहनुमा, तुम्हीं हो आशियाँ

ना कोई आएगा हमारे दरमियाँ

आँधियों में प्यार ये पलता रहा, पलने दिया

प्यार ना करना ये दिल कहता रहा, कहने दिया

चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया

क्या कहा चाँद ने जो लहरों में हलचल हुई

मैंने जो तुझसे कहा, जो सुनके तू पागल हुई

हाय, क्या चीज़ है सनम ये प्यार भी

बेक़रारी भी है और क़रार भी

इश्क़ का मन में दीया जलता रहा, जलने दिया

सुन लिया जग ने सनम, कहते हुए सुनने दिया

बुन लिया पलकों ने ख़्वाब, हमने इन्हें बनने दिया

लुट गई नींदें मेरी, हमने इन्हें लुटने दिया

चल पड़े जब हमसफ़र, ये सिलसिला चलने दिया

आँधियों में प्यार ये पलता रहा, पलने दिया

इश्क़ का मन में दीया जलता रहा, जलने दिया

प्यार तो करना ही था ख़ुद भी किया, करने दिया

चुन लिया मैंने तुम्हें, सारा जहाँ रहने दिया

चुन लिया मैंने तुम्हें, सारा जहाँ रहने दिया

(चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया, चुन लिया)

Chun Liya Maine Tujhe của Udit Narayan/Alka Yagnik&kumar Sanu - Lời bài hát & Các bản Cover