menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aake Bharlo Bajuo Mein

Udit Narayan/Anuradha Paudwalhuatong
NIMITA_STARhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आ के भर लो बाज़ूओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम

आ के भर लो बाज़ूओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम

हो ओ ओ..जान मेरी जा रही सनम

ह म म म.. आ के भर लो बाज़ूओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम

क्या मोहब्बत है

क्या नज़ारा है

कल तलक ये दिल था मेरा

अब तुम्हारा है

क्या तमन्ना है

क्या इशारा है

हमने तो पल पल तड़प के

पल गुजारा है

हो ओ ओ ओ..

हमने तो पल पल तड़प के

पल गुजारा है हो ओ

देखो देखो

देखो देखो अब करो ना

मुझपे यूँ सितम

जान मेरी जा रही सनम

हो ओ ओ..जान मेरी जा रही सनम

आ आ आ

आ के भर लो बाज़ूओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम

क्या लड़कपन है

क्या जवानी है

अब तुम्हारे नाम सारी

ज़िन्दगानी है

क्या हकीकत है,

क्या कहानी है

सामने मेरे,

मेरे सपनों की रानी है

हो ओ ओ ओ..

सामने मेरे,

मेरे सपनों की रानी है

अब सहा ना

अब सहा ना जाए मुझसे दूरी का ये ग़म

जान मेरी जा रही सनम

हो ओ ओ..जान मेरी जा रही सनम

हो ओ ओ ओ

आ के भर लो बाज़ूओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम

Nhiều Hơn Từ Udit Narayan/Anuradha Paudwal

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích