menu-iconlogo
huatong
huatong
udit-narayanpamela-jain-o-sanam-o-sanam-cover-image

O Sanam O Sanam

Udit Narayan/Pamela Jainhuatong
noworries1232001huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर

तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र

ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर

तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र

हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर

तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र

हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

इतनी मुझे है ख़बर, तन्हा बिखर जाऊँगा

तेरी तमन्ना लिए मैं कुछ भी कर जाऊँगा

काश, हम को बना लेते तुम हमसफ़र

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

अपने लबों की हँसी, ऐ काश, दे दूँ तुझे

हो, मेरे ख़ुशी ले-ले तू, ग़म अपना दे-दे मुझे

काश, होती तुम्हें मेरे दिल की ख़बर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर

तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र

हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर

Nhiều Hơn Từ Udit Narayan/Pamela Jain

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích