menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Naam

Vardan Singh/Swati Sharmahuatong
singh_rajeev70huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
एक पल के लिए भी, और कल के लिए भी

इश्क़ तेरा शिफ़ा है मेरे दिल के लिए भी

एक पल के लिए भी, और कल के लिए भी

इश्क़ तेरा शिफ़ा है मेरे दिल के लिए भी

इस मोहब्बत में ऐसा एक मक़ाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

सारी हसरतों से मिलकर, पाया ना तुझसे बढ़कर

तेरे इश्क़ सा कुछ नहीं है, देखी १०० किताबें पढ़कर

तेरी आँखों का मुझको सलाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

तेरी धड़कनों को सुनकर रखे हैं ख़्वाब बुनकर

मेरी ज़िंदगी तो है तुझसे, दिल लाया है तुझे चुनकर

तूने जो कहा, सनम, मुझको आराम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

फिर ज़ुबाँ पे हमारी तेरा नाम आ गया

Nhiều Hơn Từ Vardan Singh/Swati Sharma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích