menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pehla Nasha - Remix

VDJ Fly/Sadhana Sargamhuatong
neur0tlc20huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
चाहे तुम कुछ ना कहो मैंने सुन लिया

के साथी प्यार का मुझे चुन लिया

चुन लिया, मैंने सुन लिया

पहला नशा, पहला खुमार

नया प्यार है, नया इंतज़ार

कर लूँ मैं क्या अपना हाल?

ऐ, दिल-ए-बेक़रार

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता

पहला नशा, पहला खुमार

उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं

या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं

उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं

या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं

एक कर दूँ आसमाँ और ज़मीं

कहो, यारों, क्या करूँ? क्या नहीं?

पहला नशा, पहला खुमार

नया प्यार है, नया इंतज़ार

कर लूँ मैं क्या अपना हाल?

ऐ, दिल-ए-बेक़रार

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता

तू ही बता तू ही बता

Nhiều Hơn Từ VDJ Fly/Sadhana Sargam

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích