menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teri Mitti

Vihan vermahuatong
🔯Kʀɪsʜɴ🌟Kᴀɴʜᴀɪʏᴀ.🔯huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तलवारों पे सर वार दिये

अंगारों में जिस्म जलाया है

तब जा के कहीं हमने सर पे

ये केसरी रंग सजाया है

ऐ मेरी ज़मीं, अफ़सोस नही जो तेरे लिये १०० दर्द सहे

महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीं, महबूब मेरी

मेरी नस-नस में तेरा इश्क़ बहे

"फीका ना पड़े कभी रंग तेरा, " जिस्मों से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल ਜਾਵਾਂ

गुल बनके मैं खिल ਜਾਵਾਂ

इतनी सी है दिल की आरज़ू

तेरी नदियों में बह ਜਾਵਾਂ

तेरे खेतों में ਲਹਰਾਵਾਂ

इतनी सी है दिल की आरज़ू

सरसों से भरे खलिहान मेरे

जहाँ झूम के ਭੰਗੜਾ पा ना सका

आबाद रहे वो गाँव मेरा

जहाँ लौट के वापस जा ना सका

ओ ਵਤਨਾ ਵੇ, मेरे ਵਤਨਾ ਵੇ

तेरा-मेरा प्यार निराला था

कुरबान हुआ तेरी अस्मत पे

मैं कितना ਨਸੀਬਾਂ वाला था

तेरी मिट्टी में मिल ਜਾਵਾਂ

गुल बनके मैं खिल ਜਾਵਾਂ

इतनी सी है दिल की आरज़ू

तेरी नदियों में बह ਜਾਵਾਂ

तेरे खेतों…

Nhiều Hơn Từ Vihan verma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Teri Mitti của Vihan verma - Lời bài hát & Các bản Cover