menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zindgi Har Kadam Ek Nai Jung Hai...

Vijendar Singhhuatong
shannamom3huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Vijendar Singh - 9950710032

जीत जायेंगे हम

जीत जायेंगे हम

तू अगर संग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

जीत जायेंगे हम

जीत जायेंगे हम

तू अगर संग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

तूने ही सजाये हैं

मेरे होठों पे ये गीत

तूने ही सजाये हैं

मेरे होठों पे ये गीत

तेरी प्रीत से मेरे जीवन

में बिखरा संगीत

मेरा सब कुछ तेरी दें हैं

मेरे मैं के मीट

मैं हूँ एक तस्वीर तू

मेरे रूप रंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

हौसला न छोड़

कर सामने जहा का

हौसला न छोड़

कर सामने जहा का

बदल रहा हैं देख

रंग आसमान का

रंग आसमान का

ये शिकस्त का नहीं

ये फ़तेह का रंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग है

रोज़ कहा ढूँढेंगे ये

सूरज चांद सितारों को

आग लगा कर हम रोशन

कर लेंगे अंधियारों को

घूम नहीं जब तलक

दिल में ये उमंग हैं

ज़िंदगिहार कदमेक

नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

जीत जायेंगे हम

जीत जायेंगे हम

तू अगर संग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं

ज़िन्दगी हर कदम

एक नयी जंग हैं.

Nhiều Hơn Từ Vijendar Singh

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích