menu-iconlogo
logo

Milaa Yun (Slow Version)

logo
Lời Bài Hát
ओ, तेरे आँसू से छलका है दर्द मेरा

तेरी ख़ुशियाँ हैं क़र्ज़ मेरा

मेरे ख़ून का हर क़तरा-क़तरा कह रहा

हम ही कहानी हैं, हम ही निशानी हैं

हम ही हमारे हैं यहाँ

छोटा ग़म है, खुशी नम है

हम ही किनारे हैं यहाँ

मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू, मिला यूँ

खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू, खिला यूँ

मेरा है तू, मेरा