menu-iconlogo
huatong
huatong
yasser-desai-neeti-mohan-sachin-gupta-iss-barish-mein-lofi-chetanarun-cover-image

iss Barish mein Lofi _ChetanArun

Yasser Desai/ Neeti Mohan/ Sachin Guptahuatong
ChetanArunhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
सावन की इक

भूली बिसरी कहानी

वो पल वो लम्हे

और आँखों का पानी

सावन की इक

भूली बिसरी कहानी

वो पल वो लम्हे

और आँखों का पानी

बादल के शोरो में

बारिश की आहट

भीगे लबों की

वो कंपकंपाहट

उन लम्हों को फिर जीने की

फ़रियाद कर रहा हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

उन लम्हों को फिर जीने की

फ़रियाद कर रही हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रही हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रही हूँ

मन को भिगोती

अल्लहड़ ये बूँदें

एहसास में तेरे

आँखों को मूंदें

मैं भीगता हूँ

छुपाने को आंसू

दिख जायें ना ये

ज़माने को आंसू

तेरी बातों से अपने दिल को

आबाद कर रहा हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

खुशबू लिये आयी

गीली हवायें

कानो में किस्से

तेरे गुनगुनायें

मेरा हाथ थामे

मुझे तकते रहना

मेरी फिक्र में

रात भर जागते रहना

देखो ज़रा ये

इठलाते बादल

कुछ इस कदर थे

हम दोनों पागल

मुझे दिल की बातें

बताना हैं तुमको

बारिश में कसके

भिगाना हैं तुमको

उन लम्हों को फिर जीने की

फ़रियाद कर रही हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रही हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रही हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

इस बारिश में मैं बस

तुमको याद कर रहा हूँ

Nhiều Hơn Từ Yasser Desai/ Neeti Mohan/ Sachin Gupta

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích