menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

jaana

ZAEDENhuatong
sneakyfilhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आजा ले चालूँ मैं रहूँ आस-पास मैं

समझे ना क्यूँ ये कि तू मेरा आशना

तुझमें ही गुम मैं तेरा मुझपे इख़्तियार

है साथ तू सुन ले लेता तेरा ही मैं नाम

चले जहाँ हम तेरे साथ

अब तेरा-मेरा ये अफ़साना

तू आ के बोल लफ़्ज़ों को तोलना

दिल की खोज में

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा

मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ

दिल में समाँ जा आजा-आना

तू ना जाने कब से ये यादें बरसे

ना जाने कब से ये यादें बरसे

Tryna make you last

I'm just stay in facts so

Baby forget the rest

मत कर तू बहेस

जाने जाँ बेज़ुबाँ मैं खड़ा

तेरे बारे में लिखता मैं गवाह

दिल में उम्मीद है तब ही मैं ढीट, वो-ओ

कैसा नशा है? तेरा ख़याल है

आ के तू बोल दे

हम तो अब भी यहाँ है तेरी वजाह है

ख़्वाब ना तोड़ मेरे

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा

मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ

दिल में समाँ जा आजा-आना

तू ना जाने कब से ये यादें बरसे

ना जाने कब से ये यादें बरसे

चले जहाँ हम तेरे साथ

तेरा-मेरा ये अफ़साना

तू आ के बोल लफ़्ज़ों को तोलना

दिल की खोज में

(मैं तुझे ही चाहा, जाना)

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा

मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ

दिल में समाँ जा कर ले बहाना

जाने कब से ये यादें बरसे

Nhiều Hơn Từ ZAEDEN

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích