menu-iconlogo
logo

Jaago Jaago Subah Ho Gayi

logo
歌词
ऐ टिंगू, साला तेरे को मुझे जगाना चाहिए

उसके बदले में, मैं तेरे को जगा रहा है, चल उठ

ऐ hero, पंडित, villian, manager

चलो उठो, सुबह हो गई

ऐ कौन हे बे?

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

मुर्गा बोले कुकू-डुकू-डू

हुआ सवेरा, सोए क्यूँ?

काम पे है जाना, देरी हो गई

निकल पड़ी

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

ऐ hero जाग जा, चल फूट भाग जा

मेरे पीछे क्यूँ पड़ा है? वो भी तो सोया पड़ा है

ऐ, ऐ, villian बादशाह, ये क्या करता है?

अरे, क-क-कसरत करता है, देखता नही क्या तू?

अरे, ऐसे कैसे होता है? Bed में कसरत होता है?

ये तो मैंने पहली बार देखा है

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

मुर्गा बोले कुकू-डुकू-डू

हुआ सवेरा, सोए क्यूँ?

काम पे है जाना, देरी हो गई

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः, ऐ पंडित, चाय!

अबे ओए, चाय ऊपर रखना, दिखता नही पूजा करता हूँ, हाँ?

अरे, manager कहाँ गया? वो तो office गया है, ओ

ओए, छोटू आया है? क्या, चाय लाया है?

ये आवाज़ किधर से आया?

छोटू, चीनी डाल के, अच्छे से हिला दे

इधर से चाय मेरी मुझे पकडा़ दे

Mm-mm, शाबाश, आह

निकल पड़ी

ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला-ला

ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला, ला, ला

जागो, जागो, जागो, सुबह हो गई

जल्दी से ले लो, चाय ठंडी हो गई

ओए, villian! क-क-क-क्या है बे?

कई बार बोला तुझे, ऐसा मत किया कर

मेरी चड्डी और बनियान मत लिया कर

म-म-मैंने कब लिया बे? उसे पूछ

क्यूँ बे? M-m-m-manager, मेरा साबून तूने लिया?

छी! थू! तेरा साबून मैं नही लिया, तेरा साबून मैं नही लिया

तेरे गंदे साबून से कौन नहाए?

बदबू, पसीने की उससे तो आए

अरे, अरे, ठीक से पूजा तो करने दो मुझे

सारा दिन झगड़ा ही करोगे क्या, हेँ?

अरे साला, अभी तक लडे़ला है तुम लोग?

अरे छोटू, अरे तेरी तो

ऐ, ऐ, अपुन को हाथ नहीं लगाना

ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला-ला

बनिया नीचे खड़ा है, साला पैसा माँगेगा

लगता है आज तो, छुट्टी हो गई

ऐ hero, ऐ villian, पंडित, manager

सुब -सुबह जाता है किधर भागकर?

पिछला उधार मेरा चुक्ता करो

बाद में जहाँ चाहे रस्ता करो

अरे, देता है ना, देता है ना, एक-दो दिन में, देता है ना

दे देंगे ना, दे देंगे ना, एक-दो दिन में, दे देंगे ना, अरे चुप

हा-हा, हा-हा, हा-हा, हा-हा, हा-हा-हा

Hm-hm, hm-hm, hm-hm, hm-hm, hm-hm-hm

ऐ hero, ऐसी जल्दी में कहाँ जाता है?

क्या बोलता है, cutting करवाता है?

अशा-कट, शारू-कट, कर दूँगा, फटा-फट

Cut-cut-cut-cut, कर दूँगा, झट-फट

अरे नहीं, नहीं, नहीं, नाई भाई ज़रा पीछे हट

साला, देखो तो, साला बाल भी ले जाएगा, माल भी ले जाएगा

धंधा तेर अच्छा, हर हाल में कमाएगा

और अपुन को देखा आटा भाई?

साला रोज़ लगाएगा, रोज़ हार जाएगा

आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ

पंडित जी, नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते भाई, अरे तुमको भी नमस्ते

ये हाथ, ये हाथ मुझे दिखा दे, कालिया

जो भी सुबह-सुबह मुझे हाथ दिखाएगा

अपना भविष्य वो, अभी जान जाएगा

Ahaha, ले देखना तू, कालिया साला खा-एगा गालियाँ

आज तुझे ऊपरवाला कुछ देनेवाला है

सच्ची-मुच्ची? सच्ची-मुच्ची? कुछ देनेवाला है?

आज तुझे ऊपरवाला कुछ देनेवाला है

छप्पर फाड़के ही कुछ होने वाला है

அப்படியா?

हे-हे, हे-हे, हे-हे, हे-हे, हे-हे-हे

देखा, म-म-मरवा दिया ना कालिया को?

Hehehe, अपुन को तो पहले-इच मालूम था

ಅಯ್ಯೋ, ಅಯ್ಯೋ, ಅಯ್ಯೋ, ಅಯ್ಯ -ಯ್ಯ -ಯ್ಯ-ಯ್ಯ, ಅಯ್ಯಯ್ಯೋ

आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ

ऐ चाची, ऐ मौसी, चले हम काम को

Ahehehe, तो जा मेरे बच्चे, जा

दुआ करो, खुश हो के लौटे हम शाम को

हाँ बेटा, सब अच्छा होगा देखना

ऐ चाची, ऐ मौसी, चले हम काम को

दुआ करो, खुश हो के लौटे हम शाम को

ठीक होगा, ठीक होगा, कुछ तो सबर रख

जो भी होगा, अच्छा होगा, चमकेगी किस्मत

सब की दुआऐं लो, best of luck