menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bheegi Bheegi Raton Mein (Dance Mix)

Adnan Sami Khan/Dj Sanj/Asha Bhoslehuatong
patriciadazethuatong
歌词
作品
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

ऐसी बरसातों में आओ ना

भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

हो, भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

ऐसी बरसातों में आओ ना

ओह, ऐसी बरसातों में आओ ना

धड़कानों में आ गया है

एक नगमा तेरे प्यार का

जैसे कोई सुर मिला हो

दिल के तार से दिल के तार का

पल की हँसी में

यूँही दिल्लगी में यह दिल गया

हमें क्या मिला है

तुम्हे तो मेरा दिल भी मिल गया

लेके प्यार आखों में

लेके प्यार आँखों में आओ ना

भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

हो, भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

ऐसी बरसातों में आओ ना

हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना

आ रही है तेरी यादें

दिल मेरा फिर बेक़रार है

तुम मिलोगी, हाँ मिलोगी

दिल को मेरे ऐतबार है

खुली है यह बाहें

देखे यह निगाहें रस्ता तेरा

ज़रा मुस्कुराके फिर से दिखा दे वोही अदा

या तो मेरी यादों में

या तो मेरी यादों में आओ ना

भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

ओह, भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना

ऐसी बरसातों में आओ ना

हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना, ना ना ना

更多Adnan Sami Khan/Dj Sanj/Asha Bhosle热歌

查看全部logo

猜你喜欢