menu-iconlogo
logo

Jai Shri Ram (From "Adipurush")

logo
歌词
राम हरे, राम हरे, करुण परम सत्य

राम हरे, राम हरे, करुण परम सत्य

दशरथ नंदन, भयभंजन शकल

राम हरे, राम हरे, करुण परम सत्य

राम...

तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे

दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे

तेरे ही बल से है बल हमारा

तू ही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़ के तेरा नाम

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम

थरथराए धरा, जो धनुष लेके आता है तू (या-रे-हो)

जो असँभव को सँभव करे, वो विधाता है तू (या-रे-हो)

सूर्यवंशी जनम से (हो-ओ), और राजा धरम से (हो-ओ-ओ)

जो लड़े सारे दम से, वो तेज तुझमें भरा

वज्र छाती पे रोके (हो-ओ), वो समुंदरों को सोखे (हो-ओ-ओ)

जो रहे तेरा होके, होके रहे जो तेरा

तेरे ही बल से है बल हमारा

विश्वास तुझपे अविचल हमारा

तुझसे भी बढ़ के तेरा नाम

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम (जय श्री राम)

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम (जय श्री राम)

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजाराम (जय श्री राम)

जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम

Jai Shri Ram (From "Adipurush") Ajay Gogavale & Atul Gogavale - 歌词和翻唱