menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Rozaana

Akshathhuatong
mrsfells04huatong
歌词
作品
मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे

है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना

मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है

खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना

याद आना रोज़ाना याद आना रोज़ाना

कोई ना है मिला जो समझ सका मुझे जैसे समझे तू

कोई ना खुद से कहता रहा पर तेरे बिन क्या करूं

जितने भी लम्हे आए अब खुद से सहना है

दुनिया तो बदले जाएअब खुद में रहना है

ऐ दिल क्यों ये हर पल तुझे ही पुकारे

तुम आओ ना आओ ना मुश्किल सा है ये गुज़ारा

मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे

है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना

मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है

खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना

हम्म हम्म तुम ना हो पास मेरे जो इस बात की माफी है

तुम ना होकर जितने हो उतना भी काफी है

यादों से है अब यारी दोस्ती है ख्वाबों से

रिश्ता तो है अभी बाकी अनकही वो बातों से

ऐ दिल क्यों ये हर पल तुझे ही पुकारे

तुम आओ ना आओ ना आसान करदो ये गुज़ारा

मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे

है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना

मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है

खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना

याद आना रोज़ाना याद आना रोज़ाना

更多Akshath热歌

查看全部logo

猜你喜欢