मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे
है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है
खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना
याद आना रोज़ाना याद आना रोज़ाना
कोई ना है मिला जो समझ सका मुझे जैसे समझे तू
कोई ना खुद से कहता रहा पर तेरे बिन क्या करूं
जितने भी लम्हे आए अब खुद से सहना है
दुनिया तो बदले जाएअब खुद में रहना है
ऐ दिल क्यों ये हर पल तुझे ही पुकारे
तुम आओ ना आओ ना मुश्किल सा है ये गुज़ारा
मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे
है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है
खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना
हम्म हम्म तुम ना हो पास मेरे जो इस बात की माफी है
तुम ना होकर जितने हो उतना भी काफी है
यादों से है अब यारी दोस्ती है ख्वाबों से
रिश्ता तो है अभी बाकी अनकही वो बातों से
ऐ दिल क्यों ये हर पल तुझे ही पुकारे
तुम आओ ना आओ ना आसान करदो ये गुज़ारा
मेरे सपनों अपना बना दे बीती यादों से रातें सजा दे
है कहीं जो खुशी लौटाना याद आना रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहां हैं पर तेरे बिना बात कहां है
खो गई ज़िंदगी लौटाना याद आना रोज़ाना
याद आना रोज़ाना याद आना रोज़ाना