menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main Rahoon Ya Na Rahoon

Amaal Mallik/Armaan Malik/Rashmi Viraghuatong
post1050huatong
歌词
作品
मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझ में कहीं बाकी रहना

मुझे नींद आये जो आखिरी

तुम ख्वाबों में आते रहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझ में कहीं बाकी रहना

किसी रोज़ बारीश जो आये

समझ लेना बूंदों में मैं हूँ

सुबह धुप तुमको सताए

समझ लेना किरणों में हूँ

किसी रोज़ बारीश जो आये

समझ लेना बूंदों में मैं हूँ

सुबह धुप तुमको सताए

समझ लेना किरणों में हूँ

कुछ कहूँ या ना कहूँ

तुम मुझको सदा सुनते रहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

हवाओं में लिपटा हुआ मैं

गुज़र जाऊँगा तुमको छू के

अगर मन हो तो रोक लेना

ठहर जाऊँगा इन लबों पे

हां हां हां

हवाओं में लिपटा हुआ मैं

गुज़र जाऊँगा तुमको छू के

अगर मन हो तो रोक लेना

ठहर जाऊँगा इन लबों पे

मैं दिखूं या ना दिखूं

तुम मुझको महसूस करना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझमें कहीं बाकी रहना

更多Amaal Mallik/Armaan Malik/Rashmi Virag热歌

查看全部logo

猜你喜欢