menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Billo Rani (From "Dhan Dhana Dhan Goal")

Anand Raj Anand/Richa Sharmahuatong
nathan909huatong
歌词
作品
हाँ शहर में दूसरी कोई (वाह वाह)

नहीं तुझसी बिलल्लो (अरी बिल्लो बोले बिल्लो)

जो भी देखे एहि पूछे (क्या पूछे?)

है ये किसकी बिल्लो

हर अदा तेरी, जगाती है क़यामत कोई

हर कदम पर, तू गिराती चले, बीजली बिल्लो

इश्क़ करके तुझसे दीवाना

बेताब हुआ बर्बाद हुआ

भूल गया अपना भी नाम

जब नाम तेरा इसे याद हुआ

इश्क़ करके तुझसे दीवाना

बेताब हुआ बर्बाद हुआ

भूल गया अपना भी नाम

जब नाम तेरा इसे याद हुआ

ये हैं जो मजनू, हाय

इन्हें क्या मैं समझूँ, ओ हो

रोज़ हो जाते है ये किसी न किसी पे फ़िदा

अरे हाँ

आज इसके पीछे, हाय

कल उसके पीछे, ओ हो

क्या ठिकाना है इनका की हो जाये कब लापता

हो, इनकी मोहबत रेशम का जाल है, हाय

दीवानगी भी इनकी एक चाल है

हो बिल्लो रानी, ओए होय

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

इश्क़ करके तुझसे दीवाना

बेताब हुआ बर्बाद हुआ

भूल गया अपना भी नाम

जब नाम तेरा इसे याद हुआ

इश्क़ करके तुझसे दीवाना

बेताब हुआ बर्बाद हुआ

भूल गया अपना भी नाम

जब नाम तेरा इसे याद हुआ

That sky is crazy

Go, go

लचकती बाहों के इस गुलशन में

फूलों जैसे इस तन में

हो पागल ही करदे ऐसी खुशबू है

चमकती आँखों के इन तारों में

होठों के गुलज़ारों में

ओ दीवाना करदे ऐसा जादू है

ओ तेरी बातें रिझायें

मेरे दिल को फिर भी

मैं ना मानूँ इन्हें, हो मैं ना मानूँ

तेरी आँखें दिखाये मुझको सपने

पर ना, सच्चा जानूँ इन्हें

ओफ्हो

राह में तूने मुझे रोका है, हाय

इसमें कोई ना कोई, धोका है

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

That sky is crazy

की अब तक तुमरी समझ में आई ना

घूम ले ओ चाहे सब दुनिया

है हमसा प्रेमी न मिली है तुमका कहीं

की बिल्लो धक्-धक् ही मन धडकत है

तन मा अगनि भड़कत है

जब जब लगावत हो तुम ठुमका कहीं

हो तेरी नियत है खोटी, मन है पापी

हरजाई तू

बेईमान तू

तेरी चाहत, में जनू राजा

क्या है मुझको, भोली नहीं जान तू

हाँ, भेस बनाए प्रेमी का सहा है, हाय

तू भँवरा तू रस का, प्यासा है

हो बिल्लो रानी

हो बिल्लो, हो बिल्लो

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

हो जान दे दूँ, जी तो ईमान दे दूँ

बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

ओ बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूँ

更多Anand Raj Anand/Richa Sharma热歌

查看全部logo

猜你喜欢