menu-iconlogo
huatong
huatong
asha-bhoslemohammed-rafi-deva-ho-deva-ganpati-deva-cover-image

deva ho deva ganpati deva

Asha Bhosle/Mohammed Rafihuatong
nationahuatong
歌词
作品
देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में,

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

iNTERLUDE

अद्भुत रूप ये काया भारी,

महिमा बड़ी है दर्शन की

प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की

बिन मांगे पूरी हो जाए,

जो भी इच्छा हो मन की

प्रभु जो भी इच्छा हो मन की

हो.. जो भी इच्छा हो मन की

गणपति बाप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में,

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

iNTERLUDE

छोटी सी आशा लाया हूँ

छोटे से मन में दाता

प्रभु छोटे से मन में दाता

माँगने सब आते हैं पहले

सच्चा भक्त ही है पाता

सच्चा भक्त ही है पाता

हो... सच्चा भक्त ही है पाता

गणपति बाप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में,

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

iNTERLUDE

भक्तों की इस भीड़ में ऐसे

बगुला भगत भी मिलते हैं

हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं

भेस बदल कर के भक्तों का

जो भगवान को छलते हैं

अरे जो भगवान को छलते हैं

हो.. जो भगवान को छलते हैं

गणपति बाप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में,

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

iNTERLUDE

एक डाल के फूलों का भी

अलग अलग है भाग्य रहा

प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा

दिल में रखना डर उसका

मत भूल विधाता जाग रहा

मत भूल विधाता जाग रहा

हो... मत भूल विधाता जाग रहा

गणपति बाप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में,

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा, गणपति देवा,

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

更多Asha Bhosle/Mohammed Rafi热歌

查看全部logo

猜你喜欢