menu-iconlogo
logo

Aati Rahengi Baharen

logo
歌词
हे आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है

हो आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है

हे आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है हो हो..

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं

फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें

मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं

फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें

गाते रहे हम खुशियों के गीत

यूँ ही जाये बीत.. ज़िन्दगी..हो हो

आती रहेंगी बहारें

हो जाती रहेंगी बहारें

दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है हो हो

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

तुमसे हैं जब जीवन में सहारे

जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे

तुमसे हैं जब जीवन में सहारे

जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे

ले के आयेगी हर नई बहार

रंग भरा प्यार.. और ख़ुशी हो हो

आती रहेंगी बहारें, हो जाती रहेंगी बहारें

दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है हो हो

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

हे हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं

धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है

हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं

धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है

भूले से भी ग़म आये ना वहाँ

प्यार हैं जहाँ.. बंदगी हो हो

आती रहेंगी बहारें

जाती रहेंगी बहारें

हां दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो

दुनियाँ सदा ही हसीं है हो हो

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

ला ला ला ला ला ला...

Aati Rahengi Baharen Asha Bosle/Kishore Kumar /Amit Kumar - 歌词和翻唱