menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

JEENE LAGA HOON

Atif Aslam/Shreya Ghoshalhuatong
olen_polsonhuatong
歌词
作品
जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा

पहले से ज़्यादा तुम पे मरने लगा हूँ

मैं, मेरा दिल और तुम हो यहाँ

फिर क्यूँ हो पलकें झुकाए वहाँ?

तुम सा हसीं पहले देखा नहीं

तुम इससे पहले थे जाने कहाँ

जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा

पहले से ज़्यादा तुम पे मरने लगा

रहते हो आ के जो तुम पास मेरे

थम जाए पल ये वहीं, बस मैं ये सोचूँ

सोचूँ मैं थम जाए पल ये, पास मेरे जब हो तुम

सोचूँ मैं थम जाए पल ये, पास मेरे जब हो तुम

चलती हैं साँसे पहले से ज़्यादा

पहले से ज़्यादा दिल ठहरने लगा

तन्हाइयों में तुझे ढूँढे मेरा दिल

हर पल ये तुझको ही सोचे भला क्यूँ?

तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे

तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे

मिलने लगे दिल पहले से ज़्यादा

पहले से ज़्यादा इश्क़ होने लगा

更多 Atif Aslam/Shreya Ghoshal热歌

查看全部logo

猜你喜欢