ज़ुल्फ़ें जो चेहरे से हटा ले तू
तो रात में दिन हो जाये
आँखों से आँखें मिला ले तू
तो जीना नामुमकिन हो जाये
समझ के परे हुसन ये तेरा
हाँ छूने को करे क्यों मन ये मेरा
हाँ सांसें गयी साथ छोड़ मेरा
ज़मीन पे नहीं कोई तोड़ तेरा
बेबी चेहरा है चमकीला महज़बीना
आयी तू परियों के जहाँ से
बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर
हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले
चेहरा है चमकीला महज़बीना
आयी तू परियों के जहाँ से
बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर
हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले
तेरी अदाओं पे जाने जान
शायरों ने है लिख दी किताबें
खुशबु तेरी से इत्तर बने
तेरी आँखों से बनती शराबें
हाँ तेरी अदा के आगे सनम
है किस में ही दम की टिक जाये
हो ईद मेरी तू दिख जाये
मैं लिखता नहीं तू लिखवाये
हाथ तो रख के तू देख चाहिए जो तुझे
ना क़दमों में रख दूँ मैं लाके
चेहरा है चमकीला महज़बीना
आयी तू परियों के जहाँ से
बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर
हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले
चेहरा है चमकीला महज़बीना
आयी तू परियों के जहाँ से
बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर
हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले.