menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghar (Demo)

Bharat Chauhanhuatong
ryan1354uhuatong
歌词
作品
Today is 16 July 2000 track

कभी मेरे घर की दहलीज़ पे जो तुम कदम रखोगी

तो सीलन लगी कच्ची दीवारों पे खुद को देख के चौकना नहीं

हाँ, चौकना नहीं

तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं

तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं

कोने में टूटा सा फ़ूलदान, बिस्तर पे बिखरी किताबें

चादर की वो तीखी सी सिलवटें, यादों की चुभती दरारें

सोचा था कोई सँवार देगा, ग़म में मुझे बहार देगा

तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक यहाँ हुई ही नहीं

तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक यहाँ हुई ही नहीं

सुना है वो गालों पे भँवर लिए

चलती है नंगे पाँव आँखों में सहर लिए

सूरज बुझे तो यहाँ भी आना

फ़ासलों में तुम खो ना जाना

कभी तो भूले से तुम मेरे इस घर को महकाना

कभी तो भूले से तुम मेरे इस घर को महकाना

कभी मेरे घर की दहलीज़ पे जो तुम कदम रखोगी

तो सीलन लगी कच्ची दीवारों पे खुद को देख के चौकना नहीं

हाँ, चौकना नहीं

तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं

तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं

更多Bharat Chauhan热歌

查看全部logo

猜你喜欢