menu-iconlogo
logo

Tum Prem Ho

logo
歌词
रूठो जो तुम तो मनाऊ मैं

तुम हस दो तो मुस्काउ मै

रूठो जो तुम तो मनाऊ मैं

तुम हस दो तो मुस्काउ मै

तुम बिन मुझे कुछ भाये ना

जहां देखु तुमको ही पाउ मैं

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो

तुम प्रीत हो

मेरी बांसुरी का गीत हो

राधे

है कुछ क्षणों की दूरिया

ये क्षण युही कट जायेंगे

तुम देखना ये विरह के क्षण

फिर से मिलन रितु लायेंगे

राधे

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो

तुम प्रीत हो

मेरी बांसुरी का गीत हो

राधे

है कुछ क्षणों की दूरिया

ये क्षण युही कट जायेंगे

तुम देखना ये विरह के क्षण

फिर से मिलन रितु लायेंगे

राधे

Tum Prem Ho Bharat Kamal/Mohit Lalwani - 歌词和翻唱