गुम है हम तो सुन के तेरी बातें
तुम कहो तो मार मिट जाएँगे
पल दो पल की ज़िंदगी
बीट जाए बस यौंही
तेरे संग मेरी सारी
एक बात केहदुं तुम्हे
मेरी जान सुन लो मुझे
फिर ये मौका मिले ना मिले
की कहना था
दिल लगना नई तेरे बिना
मारजावंगा जो तू ना मिला
तेरी मीठी मीठी बातें
मेरी साँसें चुराके ले गयी
ले गयी
तुमको होगी ना कभी शिकायतें
पूरी हो जायें बस मेरी ख्वाहिशें
पॅल्को पे सज़ा के रखू
दुनिया से च्छूपा के रखू
नज़र ना तुझे लग जाए
एक बात अधूरी है
तू मेरी मजबूरी है
क्या पता ज़िंदगी का हमे
की कहना था
दिल लगना नई तेरे बिना
मारजावंगा जो तू ना मिला
तेरी मीठी मीठी बातें
मेरी साँसें चुराके ले गयी
ले गयी
हो, दिल लगना नई तेरे बिना
मारजावंगा जो तू ना मिला
तेरी मीठी मीठी बातें
मेरी साँसें चुराके ले गयी
ले गयी