menu-iconlogo
huatong
huatong
chirantan-bhattshakeel-azmisonu-nigam-apnaa-mujhe-tu-lagaa-cover-image

Apnaa Mujhe Tu Lagaa

Chirantan Bhatt/shakeel azmi/Sonu Nigamhuatong
sironcloudhuatong
歌词
作品
अनजाने हो तुम जो

बेगाने हो तुम जो

पहचाने लगते हो क्यूं

तुम ग़हरी नींदों में

जब सोए सोए हो

तोह मुझ में जागते हो क्यूँ

जब तुझ को पता है दिल मुस्कराता है

क्या तुझसे है वास्ता

क्या तुझ में ढूँढों में

क्या तुझसे चहु मैं

क्या क्या है तुझ में मेरा

जाणु न मैं

तुझ में मेरा

हिस्सा है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

जाणु न मैं

तुझसे मेरा

रिश्ता है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

तुझसे ताल्लुक जो नहीं कुछ मेरा

क्यों तू लगे है अपना सा

देखु जो तुझको इक नज़र जाए भर

मुझमे है मेरा जो खला

ज़िन्दगी में ख़ुशी तेरे आने से है

वरना जीने में ग़म

है यह अलग बात है हम मिले आज है

दिल तुझे जानता इक ज़माने से है

जाणु न मैं

तुझ में मेरा

हिस्सा है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

जाणु न मैं

तुझसे मेरा

रिश्ता है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

आँखों ने आँखों से कही दस्ता

तुमको बना के राजदा

बाहों में जन्नत आ रही खुशनुमा

तुम जो हुए हो मेहरबान

जिस्म से जिस्म का

क्यों उतारुफ़ हुआ

हो गए हम सनम

रुह तक असिना

आ एक ज़रा जो चले

दो कदम साथ में

मिल गया है हमे

ज़िन्दगी का पता

जाणु न मैं

तुझ में मेरा

हिस्सा है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

जाणु न मैं

तुझसे मेरा

रिश्ता है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

अनजाने हो तुम जो

बेगाने हो तुम जो

पहचाने लगते हो क्यूं

तुम ग़हरी नींदों में

जब सोए सोए हो

तोह मुझ में जागते हो क्यूँ

जब तुझ को पता है दिल मुस्कराता है

क्या तुझसे है वास्ता

क्या तुझ में ढूँढों में

क्या तुझसे चहु मैं

क्या क्या है तुझ में मेरा

जाणु न मैं

तुझ में मेरा

हिस्सा है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

जाणु न मैं

तुझसे मेरा

रिश्ता है क्या

पर अजनबी

अपना मुझे तू लगा

更多Chirantan Bhatt/shakeel azmi/Sonu Nigam热歌

查看全部logo

猜你喜欢