menu-iconlogo
logo

Mehrama (Lofi Flip)

logo
歌词
चाहिए किसी साये में जगह

चाहा बहोत बार है

ना कहीं कभी मेरा दिल लगा

कैसा समझदार है

मैं ना पहुँचूँ क्यों वहां पे

जाना चाहूँ मैं जहां

मैं कहाँ खो गया

ऐसा क्या हो गया

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता

ना खबर अपनी रही

ना खबर अपनी रही

ना रहा तेरा पता

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता

जो शोर का हिस्सा हुई

वो आवाज़ हूँ लोगो में हूँ

पर तन्हा हूँ मैं

हैं तन्हा हूँ मैं

दुनिया मुझे मुझ से जुदा ही करती रहे

बोलूं मगर ना बातें करूँ ये क्या हूँ मैं

सब है लेकिन मैं नही हूँ

वो जो थोड़ा था कमी

वो हवा हो गया

क्यों खफा हो गया

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता

ना खबर अपनी रही

ना खबर अपनी रही

ना रहा तेरा पता

ओ मेहरमा क्या मिला

यूँ जुदा होके बता