menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jiska Mujhe Tha Intezar - Remix

DJ Shilpi Sharma/Lata Mangeshkar/Kishore Kumarhuatong
phonsemillerhuatong
歌词
作品
जिसका मुझे था इंतज़ार

जिसके लिए दिल था बेक़रार

वो घड़ी आ गयी आ गयी आज

प्यार में हद्द से गुज़र जाना है

मार देना है तुझको या मर जाना है

जिसका मुझे था इंतज़ार

जिसके लिए दिल था बेक़रार

वो घड़ी आ गयी आ गयी आज

प्यार में हद्द से गुज़र जाना है

मार देना है तुझको या मर जाना है

मुझपे जो गुज़री तू क्या जाने

तू क्या समझे ओ दीवाने

लेते रहूंगी बदला तुझसे

आयी हूँ दिल की आग बुझाने

ओ कातिल मेरी नज़रूँ से बचके कहाँ जाएगा

कातिल मेरी नज़रों से बचके कहाँ जाएगा

दिया है जो मुझको वहीँ तू मुझसे पायेगा

वो घड़ी आ गयी आ गयी

तीर बनके जिगर में उतर जाना है

मार देना है तुझको या मर जाना है

जादू तेरा किस पे चला

होगा किसी दिन ये फैसला

वो घड़ी आएगी आएगी जाना

तूने अभी ये कहाँ जाना है किसे

जीना है और किसको मर जाना है

更多DJ Shilpi Sharma/Lata Mangeshkar/Kishore Kumar热歌

查看全部logo

猜你喜欢