menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Tumhari Meri Baatein

Dominiquehuatong
poppaof5huatong
歌词
作品
ये तुम्हारी-मेरी बातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

ये हमारी मुलाक़ातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

बीतें यूँ ही अपने सारे दिन-रात

बातों से निकलती रहे नई बात

फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखें

जो दिल को, हाँ, सब के दिल को छू ले

बातें सुरों में यूँ ही पिघलती रहें

बातें गीतों में यूँ ही ढलती रहें

गीतों में हर ग़म को ख़ुशियों से हम सजा दें

जो सुने, कहे वो हमसे, "कहो ना"

ये तुम्हारी-मेरी बातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

ये हमारी मुलाक़ातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

बीतें यूँ ही अपने सारे दिन-रात

बातों से निकलती रहे नई बात

फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखें

जो दिल को, हाँ, सब के दिल को छू ले

बातें सुरों में यूँ ही पिघलती रहें

बातें गीतों में यूँ ही ढलती रहें

更多Dominique热歌

查看全部logo

猜你喜欢