menu-iconlogo
huatong
huatong
gulraj-singh-pakeezah-from-ungli-cover-image

Pakeezah (From "Ungli")

Gulraj Singhhuatong
sandrapmh1968huatong
歌词
作品
ओ पाकीज़ा रे

नैनों से ये दिल गिरा रे

ओ पाकीज़ा रे

अब दिल में तू ही घिरा रे

बातें तेरी लब पहने तो

लबों से कई सजदे हों

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

इश्क़ तेरा मेरा पाकीज़ा है ना

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

तुझसे ही ये चाह है पाकीज़ा

पाकीज़ा, पाकीज़ा

नूर सी हंसी ये कहीं जो बरसाये तू

रूह की खुशी तू ये जी ना सहलाये तू

हश्र मेरा तू इब्तिदा, उन्स तेरा जावेदा

हो ज़िन्दगी कुछ नहीं तेरे बिना

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

इश्क़ तेरा मेरा पाकीज़ा है ना

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

तुझसे ही ये चाह है पाकीज़ा

पाकीज़ा, पाकीज़ा रे

ओ पाकीज़ा रे

नैनों से ये दिल गिरा रे

ओ पाकीज़ा रे

अब दिल में तू ही घिरा रे

बातें तेरी लब पहने तो

लबों से कई सजदे हों

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

इश्क़ तेरा मेरा पाकीज़ा है ना

इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा

तुझसे ही ये चाह है पाकीज़ा

पाकीज़ा, पाकीज़ा रे

更多Gulraj Singh热歌

查看全部logo

猜你喜欢