menu-iconlogo
logo

Tum Ho Meri Nigahon

logo
歌词
तुम हो मेरी निगाहों पे छाई

तुम हो साँसों पे जैसे समाई

बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना

तुम हो ये चाँदनी साथ लाई

तुम हो ख़ुश्बू में जैसे नहाई

बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना

जाने क्यूँ लगा मुझे कि जैसे हसीं (आ आ)

तुम मुझे किसी जनम में हो मिली कहीं (आ आ)

चेहरा जैसे जाना-पहचाना (आ)

जिसने मुझको किया दिवाना

बोलो कौन हो बोलो ना

आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ

यूँ लगे मुझे कि तुम हो कोई रागिनी (ला ला ला ला)

यूँ लगे कि साँचे में ढली है चाँदनी (आ आ)

उजला-उजला रूप जो देखूँ

गुमसुम-गुमसुम हैरान सा हूँ

बोलो कौन हो बोलो ना

तुम जो अपनी हो ना हो पराई

तुम जो यूँ पास हो मेरे आये

जैसे लहरों-लहरों नाव चले

जैसे हौले-हौले फूल खिले

जैसे ख़्वाब कोई आये आँखों में

जैसे गीत कोई आये होंठों में

तुम हो मेरी निगाहों पे छाई

तुम हो साँसों पे जैसे समाई

बोलो कौन हो बोलो कौन हो बोलो ना

बोलो ना बोलो ना बोलो ना

Tum Ho Meri Nigahon Hariharan, Sujatha Mohan - 歌词和翻唱